VIDEO: बस पलटी...छह यात्री घायल, चूनाखान में हुए हादसे में गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया

कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर चुनाखान के पास रविवार को एक प्राइवेट सवारी बस पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। चार अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्राइवेट बस संख्या यूके04पीए-0154 यात्रियों को लेकर रामनगर से कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के आगे चल रही एक कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कार चालक ने कुत्ते को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी। वाहन में करीब 30 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कई यात्री बस में फंस गए। सूचना मिलते ही कालाढूंगी व बैलपड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। 108 आपातकालीन सेवा की सहायता से घायलों को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 11:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बस पलटीछह यात्री घायल, चूनाखान में हुए हादसे में गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया #SubahSamachar