Sirmour: रेणुकाजी में याद किए निर्वाण आश्रम के पूर्व महंत संत शिरोमणि महात्मा गोविंद मुनि

रेणुकाजी तीर्थ के महान संत एवं निर्वाण आश्रम के पूर्व महंत संत शिरोमणि महात्मा गोविंद मुनि निर्वाण की 13वीं पुण्यतिथि रविवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भव्य संत समागम व श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से महात्मा गोविंद मुनि निर्माण को श्रद्धांसुमन अर्पित किए। निर्वाण आश्रम के संचालक व महंत महात्मा रेणेंद्र मुनि ने कहा कि ब्रह्मलीन महात्मा गोविंद मुनि ने अपनी तप साधना के बल पर अनेकों सिद्धियां प्राप्त कीं। उन्होंने रेणुकाजी तीर्थ में अध्यात्म की अलख को जगाया था। संत समाज में उनकी कमी सदैव खलती रहेगी। इससे पूर्व महात्मा गोविंद मुनि निर्वाण की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा व जलाभिषेक किया गया। इस दौरान भक्ति गीत, संगीत व सतसंग के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महात्मा गोविंद मुनि निर्माण के शिष्यों व अनुयाइयों सहित संत-महात्मा और श्रद्धालु मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: रेणुकाजी में याद किए निर्वाण आश्रम के पूर्व महंत संत शिरोमणि महात्मा गोविंद मुनि #SubahSamachar