राजौरी गार्डन पुलिस की मिली बड़ी सफलता, 90 वारदातों में शामिल दो शातिर बदमाश उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने 90 से अधिक आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके शामली उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनुज और मंगल उर्फ संजू के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल, चार कारतूस, स्कूटी और बाइक बरामद की है। बदमाश दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थाना पुलिस को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। 5 नवंबर की रात राजौरी गार्डन थाना पुलिस डंप यार्ड टीसी कैंप के पास गश्त कर रही थी। वहां पर पुलिस ने एक संदिग्ध को स्कूटी के पास खड़ा देखा। पुलिस टीम वहां पहुंचकर उसे स्कूटी का दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। यह सुनते ही युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए। जांच में पता चला कि स्कूटी तिलक नगर थाना इलाके से चुराई गई थी। बदमाश की पहचान गांव खेरी जुनारदार शामली यूपी निवासी अनुज के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह अब तक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 50 से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। राजौरी गार्डन थाना पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह छह नवंबर की रात राजौरी गार्डन थाना पुलिस वेस्ट गेट मॉल के पास गश्त कर रही थी। पुलिसकर्मियों ने देखा कि पुलिस टीम को देखकर एक बाइक सवार बदमाश भागने की कोशिश कर रहा है। टीम ने उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली। उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले। जांच में पता चला कि बाइक को बदमाश ने पालम इलाके से चुराई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान गांव खानपुर कलां, थाना झिंझाना, शामली यूपी निवासी मंगल के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि मंगल ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 45 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुज सातवीं कक्षा तक पढ़ा है। आर्थिक तंगी की वजह से वह बदमाशों के संपर्क में आया और अपराध करने लगा। मंगल पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:41 IST
राजौरी गार्डन पुलिस की मिली बड़ी सफलता, 90 वारदातों में शामिल दो शातिर बदमाश उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार #SubahSamachar
