Shahjahanpur News: बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शहबाजनगर की टीम बनी विजेता

शाहजहांपुर के ददरौल विकासखंड की न्याय पंचायत घुसगवां में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहबाजनगर की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। रविवार को खेलकूद का शुभारंभ ग्राम प्रधान महेश चंद गौतम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव बच्चों को पुरस्कृत किया। प्राथमिक स्तर के 50 मीटर दौड़ में अर्पित यादव प्रथम, अंकित द्वितीय व नैतिक तृतीय रहीं। बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम, नैंसी द्वितीय, पायल तृतीय रहीं। 100 मीटर में सुभान प्रथम, शोभित द्वितीय, अंकित तृतीय रहे। रिले रेस बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहबाजनगर प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी द्वितीय, सुलेख में मानसी प्रथम, वंशिका द्वितीय रहीं। इस मौके पर रविंद्र पाल प्रजापति, नोडल शिक्षक रामनरेश, गौरव सक्सेना, सोनी गुप्ता, अंबिका श्रीवास्तव, अनंत शंकर बाजपेई, शबाना रहमान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shahjahanpur News: बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शहबाजनगर की टीम बनी विजेता #SubahSamachar