सिरमौर: नाहन मेडिकल कॉलेज को अलग से बनाने की उठाई मांग
आम आदमी पार्टी सिरमौर के पूर्व नेता व वरिष्ठ नागरिक राम राज परमार ने नाहन मेडिकल कॉलेज को कांशीवाला में बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस समय जिला का कोई अस्पताल नहीं है। वर्तमान जगह में मेडिकल कॉलेज खुलने से जिला का अस्पताल खत्म हो गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अलग बनाए जाने से जिला अस्पताल अपने अस्तित्व में आएगा। इससे लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को अलग बनाने के लिए सभी लोगों को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर समर्थन देना चाहिए। यह आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान सिद्ध होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:38 IST
सिरमौर: नाहन मेडिकल कॉलेज को अलग से बनाने की उठाई मांग #SubahSamachar
