VIDEO : पीलीभीत के बांसुरी महोत्सव में सिंगर रेणुका पंवार ने बांधा समां
पीलीभीत के बांसुरी महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार की रात रेणुका पंवार ने अपने गीतों से समां बांधा। 52 गज का दामन पहन मटक चलूंगी गीत पर दर्शक झूमने लगे। अफसर और कर्मचारी भी भाव-विभोर हो गए। रेणुका पंवार ने मैं तो ऐवे लुट गया, सोणी द नखरे सोणे लगदे, मेरा दिल था अकेला तूने खेल ऐसा खेला, मुझे तुमसे है कितने गिले आदि गीत सुनाए। रेणुका पंवार से पहले पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना ने अपने गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम के आखिरी दिन दर्शकों की भीड़ जुटी तो व्यवस्थाएं फेल हो गईं। बैरीकेडिंग तोड़ दी और कुर्सियों पर चढ़कर कार्यक्रम देखा। पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:00 IST
पीलीभीत के बांसुरी महोत्सव में सिंगर रेणुका पंवार ने बांधा समां #SubahSamachar