VIDEO : श्रावस्ती: स्कूल चलो अभियान के तहत छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवीन शिक्षा सत्र मंगलवार से प्रारंभ हुआ। पहले दिन जूनियर हाईस्कूल मैदान से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। इसे डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जूनियर हाईस्कूल भिनगा से अशोक तिराहे तक स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल छात्रों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। इस दौरान रैली में डीएम व एसपी सहित सीडीओ अनुभव सिंह, बीएसए अजय कुमार व निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष्ज्ञ उदय प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत बरेली से की है। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में प्रत्येक अभिभावकों को चाहिए कि वह हर हाल में अपने बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालय में कराएं, ताकि स्वच्छ व साक्षर श्रावस्ती का सपना पूरा हो सके। आज विद्यालय में स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, कंप्यूटर शिक्षा, सफाई, स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था है। इसके साथ ही बच्चों को ड्रेस, जूता, मोजा इत्यादि का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है। इस मौके पर एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा सहित सभी बीईओ व शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्रावस्ती: स्कूल चलो अभियान के तहत छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना #SubahSamachar