VIDEO : श्रावस्ती: संचारी रोग के प्रति जागरूक करने के लिए वाहन रवाना, बढ़ने लगा है प्रकोप
मौसम परिवर्तन के साथ ही संचारी रोग का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इससे निपटने के लिए जरूरी है कि लोग इसके प्रति जागरूक हों। ऐसे में यह जागरूकता वाहन नगर, कस्बा व गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। यह बातें कलेक्ट्रेट परिसर में संचारी रोग जागरूकता वाहन को रवाना करते हुए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कही। एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि मौसम परिवर्तन के समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रयास करें कि घर के आसपास जलजमाव व गंदगी न हो। खुले, सड़े गले व कटे फलों का आदि का सेवन करने से बचें। पूरी बांह का कपड़ा पहने। मच्छरदानी का प्रयोग करें, यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक की सलाह लें। विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही संक्रामक रोग भी पांव पसारते हैं। ऐसे में जागरूक रह कर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान सीडीओ अनुभव सिंह, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. एके सिंह सहित कई अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:37 IST
श्रावस्ती: संचारी रोग के प्रति जागरूक करने के लिए वाहन रवाना, बढ़ने लगा है प्रकोप #SubahSamachar