एससीएसटी आयोग के सदस्य ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश

एससीएसटी आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने सोमवार को नगर पालिका पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान एसडीएम, एसीपी व पालिका के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पालिका पहुंचे सदस्य की अधिकारियों ने अगवानी की। इसके बाद पालिका सभागार में अधिकारियों के साथ बैठकर सफाई कर्मियों व क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। सफाई कर्मियों ने समय से वेतन न मिलने व सप्ताह में छुट्टी की मांग की। ईपीएफ का समय से भुगतान न होने की बात सफाई कर्मियों ने कही। वहीं पालिका कर्मियों द्वारा गाली गलौज करने की भी शिकायत की। इस पर आयोग के सदस्य ने छुट्टी दिए जाने व अन्य भुगतान समय से करने के लिए ईओ महेंद्र कुमार को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम अविचल प्रताप सिंह, एसीपी कृष्ण कांत भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एससीएसटी आयोग के सदस्य ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश #SubahSamachar