भाटापारा में नीति आयोग के राज्य समन्वयक संतोष मिश्रा ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का मूल्यांकन

नीति आयोग के राज्य समन्वयक संतोष मिश्रा ने कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा का विस्तृत मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अंगद सिंह राजपूत से केंद्र की वर्तमान गतिविधियों, उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही केंद्र के सुदृढ़ीकरण एवं किसानों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। मूल्यांकन के बाद मिश्रा ग्राम गुडेलिया पहुंचे, जहाँ किसानों के साथ बैठक कर केवीके द्वारा संचालित प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन, फसल प्रदर्शन और कृषि सेवाओं की प्रभावशीलता का प्रत्यक्ष आकलन किया गया। किसानों से भी केंद्र की कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाने हेतु सुझाव प्राप्त किए गए। इसके अलावा, उन्होंने उपसंचालक कृषि, बलौदाबाजार से विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस चर्चा में कृषि विभाग और केवीके के बीच समन्वय, संयुक्त कार्यक्रमों के संचालन, तकनीकी हस्तांतरण तथा जिले में कृषि विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के अंत में मिश्रा ने केवीके की विभिन्न इकाइयों—प्रायोगिक खेत, बागवानी इकाई, डेयरी एवं पशुपालन इकाई, प्रशिक्षण कक्ष, कृषि यंत्र शेड, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, मशरूम स्पॉन लैब, मूल्य संवर्धन प्रयोगशाला और प्रशासनिक भवन—का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों से उनके कार्यों और आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भाटापारा में नीति आयोग के राज्य समन्वयक संतोष मिश्रा ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का मूल्यांकन #SubahSamachar