सुल्तानपुर में सर्जिकल आइटम की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी

यूपी के सुल्तानपुर में जीएन रोड पर पीपल वाली गली स्थित सर्जिकल आइटम की दुकान में मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। संकरी गली स्थित दुकान में आग लगने से आसपास अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग से लाखों का सर्जिकल सामान और दवाएं जलकर खाक हो गई। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सुल्तानपुर में सर्जिकल आइटम की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी #SubahSamachar