सीएमओ-सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, बोले- बाहर की दवा लिखी तो होगी कार्रवाई
अमेठी में ओपीडी में मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोमवार को सीएमओ और सीएमएस ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों को बाहर की दवा नहीं लिखने को कहा। कहा कि अगर बाहर की दवा लिखी गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक रुपये के परचे पर निशुल्क इलाज की आस लेकर मरीज जिला अस्पताल आते हैं। ऐसे में बाहरी जांच व दवा लिखी जाने पर मरीजों को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है। बाहरी मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी संचालक मरीजों को शोषण करते हैं। इसकी रोकथाम को लेकर सोमवार को सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह और सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ओपीडी में मिले मरीजों का परचा देखने संग उनसे बातचीत की। साथ ही बाहर की दवा व जांच लिखी जाने की भी जानकारी ली। ओपीडी में मिले चिकित्सकों को हिदायत देते हुए कहा कि बाहर की दवा व जांच लिखी गई तो शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमएस ने कहा कि समय समय पर औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र की दवा लिखने का निर्देश दिया जाता है। बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, चिकित्सकों की ओपीडी में फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं की सूची भी दी गई है। जिससे उन्हें दवा लिखने में सहूलियत मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:35 IST
सीएमओ-सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, बोले- बाहर की दवा लिखी तो होगी कार्रवाई #SubahSamachar
