ऊना-धमांदरी सड़क पर बरसात में गिरा डंगा, अब तक नहीं हुई मरम्मत, लोग झेल रहे परेशानी
ऊना जिले में धमांदरी रोड, कोटला खुर्द के पास बरसात के बाद एक बड़ा डंगा गिर गया था। लेकिन पिछले पांच महीनों से इसका मलबा तक नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर केवल एक वाहन एक बार में गुजर सकता है। इससे तीखे मोड़ पर हादसे का खतरा बना रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:53 IST
ऊना-धमांदरी सड़क पर बरसात में गिरा डंगा, अब तक नहीं हुई मरम्मत, लोग झेल रहे परेशानी #SubahSamachar
