Rudrapur: गुस्सा...डीडीए पर नोटिस चस्पा कर अवैध वसूली का आरोप, भड़के लोग; नारेबाजी की
रुद्रपुर जिला विकास प्राधिकरण पर लोगों ने घरों पर नोटिस चस्पा कर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। विरोध में दर्जनों लोगों ने प्राधिकरण कार्यालय में पहुंचकर सचिव से वार्ता की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की। मंगलवार को राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में दिनेशपुर के जयनगर, विजयनगर, कालीनगर, बुकसौरा आदि जगहों के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण नक्शा पास न होने की बात कहकर घरों पर नोटिस चस्पा कर रहा है। इनके बाद नक्शा पास कराने की बात कहकर अवैध वसूली कर रहा है। 50 से एक लाख तक रुपये लिए जा रहे है। पनेरू ने चेताया कि मनमानी नहीं होने दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 07:29 IST
Rudrapur: गुस्साडीडीए पर नोटिस चस्पा कर अवैध वसूली का आरोप, भड़के लोग; नारेबाजी की #SubahSamachar
