नारनौल: समाधान शिविर में डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सुनीं 90 नागरिकों की शिकायतें

हरियाणा के मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में सोमवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने नारनौल के लघु सचिवालय में आमजन की समस्याओं को सुना। इस मौके पर कुल 90 नागरिकों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के सामने रखीं। उपायुक्त ने अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को केवल निपटाना नहीं है, बल्कि प्रत्येक शिकायत को अच्छी तरह से समझकर उसका न्याय संगत समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान डीसी ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी जायज समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार तथा वीरवार को सभी उपमंडलों में सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक लगाए जा रहे इन समाधान शिविरों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश पर लगाए जा रहे ये समाधान शिविर आमजन को अपनी शिकायत रखने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म हैं और जिला प्रशासन उनके हर संभव जल्द से जल्द समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार तथा नगराधीश डॉ. मंगल सेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल: समाधान शिविर में डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सुनीं 90 नागरिकों की शिकायतें #SubahSamachar