VIDEO : यमुनानगर में पति से आशीर्वाद लेकर निगम कार्यालय पहुंचीं नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी
यमुनानगर की नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी ने बुधवार को निगम कार्यालय में प्रवेश करने से पहले अपने पति सतपाल बहमनी से आशीर्वाद लिया। इस भावुक पल में सतपाल बहमनी की आंखें नम हो गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:18 IST
यमुनानगर में पति से आशीर्वाद लेकर निगम कार्यालय पहुंचीं नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी #SubahSamachar