भिवानी के ढिगावा मंडी में पहुंची खाद की नई खेप, किसानों की लगी लंबी कतारें
लंबे इंतजार के बाद कस्बा ढिगावामंडी के अधिकृत खाद केंद्र पर यूरिया के 5220 बैग पहुंचने से किसानों को राहत मिली। हालांकि बुधवार को खाद लेने के लिए सुबह से ही केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें देखी गई। खाद लेने आए किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं की बिजाई चल रही है। किसानों को बिजाई के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। लेकिन जरूरत के हिसाब से किसानों को खाद नहीं मिल रही है। वहीं प्राइवेट खाद विक्रेता किसानों को खाद देने के साथ-साथ अपने उत्पाद भी थोप रहे हैं। वहीं, ढिगावामंडी के बीएल एग्रील्चर स्टोर के संचालक बाबूलाल ने बताया कि यूरिया के 5220 कट्टे खाद पहुंचे हैं। जिनका किसानों में नियमानुसार वितरण किया जाएगा। खाद वितरण का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:37 IST
भिवानी के ढिगावा मंडी में पहुंची खाद की नई खेप, किसानों की लगी लंबी कतारें #SubahSamachar
