VIDEO : नैनीताल में निवेश की बारीकियों और वित्तीय अनुशासन की जानकारी दी

डॉ.आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के सभागार में एसईबीआई और एनएसई के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें निवेश जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता के संबंध में जानकारी देते हुए व्यवसाईयों व छात्रों को निवेश की बारीकियों और वित्तीय अनुशासन की महत्ता से अवगत कराया। मुख्य वक्ता अश्विनी भाटिया ने निवेश की आवश्यकता, जोखिम प्रबंधन, पूंजी बाजार की भूमिका और सुरक्षित निवेश की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। अमित प्रताप, वीके गुप्ता, सुधीर कुमार ने युवाओं को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड्स, डिजिटल एसेट्स और अन्य वित्तीय साधनों में निवेश करने से पहले उचित मार्गदर्शन लेने की सलाह दी। कहा भारत का वित्तीय बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और युवाओं के लिए इसमें अपार संभावनाएँ हैं। इससे पूर्व एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर त्रिभुवन फत्र्याल, राजेंद्र नेगी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट ललित मोहन आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नैनीताल में निवेश की बारीकियों और वित्तीय अनुशासन की जानकारी दी #SubahSamachar