तुषार हत्याकांड: नगर पालिकाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, दिया आश्वासन
खटीमा नगर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने परिवार को दुख की इस घड़ी में संयम बरतने के लिए कहा। पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर तुषार हत्याकांड में आरोपी पिता-पुत्र समेत पांच अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पीलीभीत मार्ग स्थित एक कार्यालय में नगर पालिकाध्यक्ष और भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक कर तुषार हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने पर पुलिस की सराहना की। इसके बाद पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा कि सरकार अपराध मुक्त उत्तराखंड बना रही है। उत्तराखंड में अपराधियों को किसी भी कीमत पर शरण लेने नहीं दी जाएगी। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गणेश ठुकराठी ने कहा कि उत्तराखंड कौमी एकता का गुलदस्ता है। यहां पर किसी भी प्रकार से माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, मनोज वाधवा, हिमांशु बिष्ट, नीरज रस्तोगी आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 15:06 IST
तुषार हत्याकांड: नगर पालिकाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, दिया आश्वासन #SubahSamachar
