Meerut: महावीर जयंती भवन में पूजन प्रशाल शिविर का आयोजन
विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ द्वारा महावीर जयंती भवन में रविवार को पूजन प्रशाल शिविर का आयोजन किया गया। 80 से अधिक बालक व बालिकाओं की उपस्थिति रही। बालक व बालिकाओं ने प्रतिमा की अभिषेक विधि के विषय में जाना। सौरभ सर्राफ व गौरव जैन ने बच्चों को बताया कि अभिषेक दो प्रकार का होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 12:11 IST
Meerut: महावीर जयंती भवन में पूजन प्रशाल शिविर का आयोजन #SubahSamachar
