ऊना: सरोह की मानसी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोह स्कूल की एनएसएस की छात्रा मानसी पुत्री रमेश कुमार का चयन हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसी को उसकी मेहनत अनुशासन नेतृत्व क्षमता एवं समाज सेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है। इस चयन के तहत मानसी अगामी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर स्कूल माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार डीपीई अमन ठाकुर सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 12:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऊना: सरोह की मानसी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन #SubahSamachar