झज्जर: मानवाधिकार दिवस पर शिक्षण संस्थानों में कानूनी साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
जिले में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में लीगल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिलाभर में शिक्षण संस्थानों में लीगल लिटरेसी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सचेत करना रहा। उन्होंने कहा कि आज के समय में लीगल लिटरेसी केवल कानून की जानकारी तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक जागरूक, जिम्मेदार और सशक्त नागरिक के निर्माण की आधारशिला है। विद्यार्थियों को प्रारंभिक अवस्था से ही अपने अधिकारों, कर्तव्यों, कानून एवं न्याय व्यवस्था की समझ होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे भविष्य में समाज के प्रति अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का केंद्र होने के साथ-साथ सामाजिक चेतना का भी महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और संवैधानिक सोच को विकसित करते हैं। लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को बाल अधिकार, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा और संविधान में निहित मूल अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी मिलती है, जो उन्हें सही और गलत में अंतर करने में सक्षम बनाती है। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:12 IST
झज्जर: मानवाधिकार दिवस पर शिक्षण संस्थानों में कानूनी साक्षरता कार्यक्रम आयोजित #SubahSamachar
