VIDEO: दिनदहाड़े साइबर कैफे से लैपटॉप चोरी, सोती रही ट्रांस यमुना पुलिस

आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के जगदम्बा रोड स्थित आजाद कम्युनिकेशन एंड साइबर कैफे में रविवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर दुकान से एक लैपटॉप चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। टेढ़ी बगिया निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान जगदम्बा इंटर कॉलेज के सामने स्थित है। रविवार को वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए थे और इस दौरान भतीजे को दुकान पर बैठा दिया। शाम करीब 4 बजे भतीजा टॉयलेट के लिए घर में गया, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर दुकान में रखा लैपटॉप लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: दिनदहाड़े साइबर कैफे से लैपटॉप चोरी, सोती रही ट्रांस यमुना पुलिस #SubahSamachar