कानपुर: बैंक FD छोड़ सोना-चांदी खरीदने की होड़, आसमान पर पहुंचे कीमती धातुओं के दाम

कानपुर में सोने-चांदी के दाम ने सोमवार को बाजार खुलने के साथ नया रिकार्ड बना डाला। चांदी का भाव प्रति किलो 3,01,000 रुपये हो गया। सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,47,900 रुपये रहा। 19 दिन में चांदी के दाम में 65 हजार रुपये प्रति किलो और सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 10500 रुपये की तेजी आई है। आसमान छूती कीमतों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अब लोग बैंक एफडी तुड़वाकर सोना-चांदी खरीद रहे हैं। 19 दिन में ही चांदी ने 27.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया। बैंक में एफडी करवाने पर साल भर में छह से 8.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: बैंक FD छोड़ सोना-चांदी खरीदने की होड़, आसमान पर पहुंचे कीमती धातुओं के दाम #SubahSamachar