Jhansi: पुराना पेड़ काटने से कई पक्षी आए चपेट में, झाड़ में बच्चों को खोजते नजर आए बगुले, रुला देगा यह वीडियो

नगरा में एक पुराना पीपल का पेड़ काट दिया गया। जिससे पेड़ में जगह- जगह घोंसला बनाकर रह रहे कई पक्षियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे और उनके अंडे चपेट में आ गए हैं। बताया गया कि ऐसे में काफी संख्या पक्षियों के बच्चे घायल हो गए हैं वहीं अपने छोटे-छोटे बच्चों को बगुले खोजते हुए नजर आए। जिसने भी वहां पर यह दृश्य देखा उसकी आंखों में आसू आ गए। लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Jhansi: पुराना पेड़ काटा कई पक्षी आए चपेट में, झाड़ में बच्चों को खोजते नजर आए बगुले, रुला देगा यह वीडियो #SubahSamachar