कुमारहट्टी के हरिपुर में दो मंजिला मकान जमीदोंज, चार घायल, कालका-शिमला रेललाइन पर गिरा मलबा

सोलन में कुमारहट्टी के हरिपुर में दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। इससे चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर कोटी से कनोह रेलवे स्टेशन के बीच जगह-जगह मलबा गिरा है। इस कारण कालका-शिमला एक्सप्रेस 52457 ट्रेन को धर्मपुर रोका गया। ट्रैक को सुचारू करने का टीम कार्य कर रही है। हालात यह है कि जैसे ही मलबा हटाया जाता है वैसे ही मलबा ट्रैक पर गिर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कुमारहट्टी के हरिपुर में दो मंजिला मकान जमीदोंज, चार घायल, कालका-शिमला रेललाइन पर गिरा मलबा #SubahSamachar