Sirmour: रिठोग गांव में भूस्खलन से रिहायशी घरों को खतरा

उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत शिल्ला के रिठोग गांव में भूस्खलन से रिहायशी घरों को खतरा पैदा हो गया है। बीते 24 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में यहां पर लोगों के घरों के आंगन और पीछे की ओर ददारें आ गई है। वहीं घर से नीचे दूसरे घर को भी खतरा पैदा हो गया है। करीब चार घरों के दर्जनों लोग दशहत के साये में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। बारिश का कहर जारी रहता है तो इन परिवारों को यहां से पलायन भी करना पड़ सकता है। रिठोग के लोगों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: रिठोग गांव में भूस्खलन से रिहायशी घरों को खतरा #SubahSamachar