हिसार: घिराय में टूटी ड्रेन, राजली में जलघर व्यवस्था ठप, लोगों को नहीं मिला पीने का पानी
सोमवार की सुबह गांव घिराय ड्रेन टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। बारिश के कारण ओवरफ्लो चल रही घग्घर ड्रेन पिछले दस दिन से हिसार जिले में लगातार तबाही मचा रही है। जलभराव से गांव राजली में सोमवार को जलघर की व्यवस्था भी ठप हो गई। जिस कारण गांव के लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी। इस गांव में राजकीय स्कूल में भी पानी भरा हुआ है। राजली गांव में पिछले दो दिन में 5 मकान गिर चुके हैं। गांव ढंढेरी में 7 मकान गिर चुके हैं। गांव धांसू में जमीन में 12 से 13 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। इससे पहले शनिवार को गांव पातन-कैमरी के बीच घग्घर ट्रेन टूटने से करीब 500 एकड़ फसलें जलमग्न हो गई। करीब 18 घंटे बाद ड्रेन के किनारे को ठीक किया जा सका। अगर दो घंटे और ड्रेन ठीक नहीं हो पाती तो गांव गंगवा के घरों तक पानी पहुंच जाता। गांव के मकानों में भी पानी की आशंका बन गई थी। गांव के बाहर बसी 10 ढाणियों को खाली कराना पड़ा। शुक्रवार को गांव चूली कलां तथा शाहपुर के बाद टूट गई थी। रविवार को आर्यनगर के पावर हाउस तथा बरवाला के पावर हाउस में पानी भरने के बाद करीब 30 गांवों में आपूर्ति बंद हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:29 IST
हिसार: घिराय में टूटी ड्रेन, राजली में जलघर व्यवस्था ठप, लोगों को नहीं मिला पीने का पानी #SubahSamachar