जालंधर में कांग्रेसी विधायक ने हारे हुए आप नेताओं के नाम पर नींव पत्थर रखने पर जताया कड़ा विरोध
महानगर जालंधर के उत्तरी हल्के से कांग्रेसी विधायक बावा हेनरी ने नगर शहर भर में हारे हुए आप उमीदवार के नाम पर रखें जाने वाले नींव पत्थर पर कड़ा विरोध जताया है। बावा हेनरी का कहना है कि आप सरकार के राज में लगाए जा रहे नींव पत्थर हारे हुए लोगों के नाम पर लिखे जा रहे हैं। हेनरी ने कहा कि यह इतने सालों में पहली बार हुआ है कि चुने हुए प्रतिनिधियों की जगह हारे हुए प्रतिनिधियों के नाम लिखा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जितने भी नींव पत्थर हारे हुए प्रतिनिधियों के लगे हुए हैं उनको तोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी बात जब डिप्टी कमिश्नर या फिर मेयर से की गई तो उन्होंने कहा कि यह सरकारी प्रॉपर्टी नहीं है अगर यह सरकारी प्रॉपर्टी नहीं है तो इसे तोड़ने में किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर कोई इस तरह के दोबारा से नीम पत्थर लगाएगा तो उसे अधिकारी पर भी करवाई करवाई जाएगी और मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:02 IST
जालंधर में कांग्रेसी विधायक ने हारे हुए आप नेताओं के नाम पर नींव पत्थर रखने पर जताया कड़ा विरोध #SubahSamachar
