नारनौल: आईटीआई में छात्रों को नशे के प्रति किया गया जागरूक
महेंद्रगढ़ रोड स्थित आईटीआई में छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम में युवा बदलेगा तो देश बदलेगा अभियान के तहत मुख्य अतिथि अभिमन्यु राव रहे। उन्होंने कहा कि आज समाज में संस्कारों की कमी आती जा रही है। इसको लेकर रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में एक अभियान चलाया है जिसमें बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने माता-पिता से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के लिए समय निकाले ताकि किसी प्रकार की समस्या हो तो वह साझा कर सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:29 IST
नारनौल: आईटीआई में छात्रों को नशे के प्रति किया गया जागरूक #SubahSamachar
