Bageshwar: पंडित बीडी पांडेय परिसर में अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

बागेश्वर पंडित बीडी पांडेय परिसर में चौथी अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता में एसएसजे विश्वविद्यालय के 16 परिसर और महाविद्यालयों के 111 एथलीट भागीदारी कर रहे हैं। पहले दिन आयोजित बालिका वर्ग की दौड़ में पिथौरागढ़ कैंपस के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका मिलेगा। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट, क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली और परिसर के निदेशक डॉ. कमल किशोर जोशी ने किया। कुलपति प्रोफेसर बिष्ट ने कहा कि अंतर महाविद्यालयी खेलकूद राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने की सीढ़ी है। अब धीरे-धीरे खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। निदेशक डॉ. जोशी ने कहा कि पहले दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं हैं। 12 दिसंबर को प्रतियोगिता संपन्न होगी। इस मौके पर डॉ. पुष्पा, डॉ. हेमलता, डॉ. नेहा भाकुनी, डॉ. नरेश ग्वाल, कोच रमेश खर्कवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bageshwar: पंडित बीडी पांडेय परिसर में अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू #SubahSamachar