Hamirpur: सब जूनियर में हमीरपुर और सीनियर वर्ग में मंडी बना विजेता
21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर महिला व पुरूष वर्ग की नेटबॉल प्रतियोगिता देहरा सीडलिंग पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर जिला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में आठ जिलों के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में हमीरपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय और कांगड़ा जिला तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के वर्ग में हमीरपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय और कुल्लू जिला की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में लड़कों में मंडी प्रथम, हमीरपुर द्वितीय और बिलासुपर जिला की टीम तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के वर्ग में हमीरपुर प्रथम, कांगड़ा द्वितीय और बिलासुपर तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में लड़कों के मुकाबले में मंडी प्रथम, हमीरपुर द्वितीय और ऊना जिला की टीम तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों के वर्ग में मंडी प्रथम, हमीरपुर द्वितीय और ऊना जिला की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का समापन अखिल भारतीय नेटबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव अशोक आंनद ने किया। उन्होंने बताया कि अब नेटबॉल खेल को प्रदेश सरकार ने खेल कोटे में शामिल कर लिया है। उन्होंने खिलाड़ियों से आहवान किया कि नेटबॉल खेल में परिपक्व बनने के लिए लगातार अभ्याय करें। पहले तीन स्थान पर रही टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन अजय शर्मा, संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:49 IST
Hamirpur: सब जूनियर में हमीरपुर और सीनियर वर्ग में मंडी बना विजेता #SubahSamachar
