VIDEO : बलिया में शार्ट सर्किट से लगी आग, चार रिहायशी झोपड़ियां राख, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने पाया काबू
दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में मंगलवार की देर शाम शार्ट सर्किट से लगी आग में चार झोपड़ियां, भूसा का गोदाम सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी दिनेश्वर यादव पुत्र जगदीश यादव का परिवार झोपडी बनाकर अपना जीवन यापन करता था। मंगलवार देर शाम शार्ट सर्किट से एक झोपडी में आग लग गई और देखते देखते उसकी तीन झोपड़ियों के साथ बगल के मनु यादव, विशेश्वर यादव, घुरबीगन यादव और महेश्वर यादव की झोपड़ियां और उसमें रखा समान फसल काटकर रखा भूसा सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस ग्राम प्रधान सहित भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया तब तक इन झोपड़ियों में रखा दैनिक उपभोग के सभी समानों के साथ फसल काटकर रखा अनाज भूसा पलंग चारपाई आदि समान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान डिम्पल गुप्ता ने बताया कि मैने एक सप्ताह का भोजन की व्यवस्था कर दिया है। क्षेत्रीय लेखपाल को मामले की सूचना दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:18 IST
बलिया में शार्ट सर्किट से लगी आग, चार रिहायशी झोपड़ियां राख, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने पाया काबू #SubahSamachar