VIDEO: 400 एकड़ पर खड़ी फसल हो रही बर्बाद, नहीं काट पा रहे किसान; प्राग फार्म के काश्तकारों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम से लगाई गुहार
किच्छा के प्राग फार्म में 400 एकड़ पर खड़ी धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। कर्ज लेकर किसानों ने धान की फसल लगाई थी लेकिन जमीन का अधिग्रहण होने से फसल नहीं काट पा रहे हैं। किसानों ने एडीएम कार्यालय में फसल काटने की अनुमति देने की गुहार लगाई है। मंगलवार को कई किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम कौस्तुभ मिश्रा से मुलाकात की। उनका कहना था कि प्राग फार्म किच्छा में करीब 1900 एकड़ जमीन में से कुछ पर किसान दशकों से सहकारिता के आधार पर खेती करते आ रहे हैं। हर साल मौसम के अनुरूप धान, गेहूं, गन्ना, मक्का, सोयाबीन की खेती करते हैं। फसल की बचत का एक निर्धारित हिस्सा प्राग फार्म के लीज धारकों को देते रहे हैं जिसकी रसीदें उनके पास हैं। वर्ष 2025 में भी गेहूं कटने के बाद जून में किसानों ने करीब 700 एकड़ जमीन पर धान की रोपाई की है। बताया कि दो महीने बाद 16 अगस्त को सरकार ने प्राग फार्म की जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की। धान लगाते समय उन्हें रोका नहीं गया बल्कि आश्वासन दिया कि फसल कटने के बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 300 एकड़ फसल को काटा जा चुका है जबकि 400 एकड़ फसल काटने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इससे धान की फसल खेत में ही बर्बाद हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:37 IST
VIDEO: 400 एकड़ पर खड़ी फसल हो रही बर्बाद, नहीं काट पा रहे किसान; प्राग फार्म के काश्तकारों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम से लगाई गुहार #SubahSamachar
