दिलवां गांव के किसान झेल रहे दोहरी मार, लावारिस पशुओं, जंगली जानवरों के साथ मौसम की बेरुखी ने बढ़ाईं मुश्किलें

जिला ऊना के अंतर्गत तहसील अंब के दिलवां गांव के किसान इन दिनों गंभीर परेशानी से जूझ रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे एक नहीं बल्कि दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर जहां लावारिस पशुओं और जंगली जानवरों ने खेती करना मुश्किल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर बारिश नहीं होने से गेहूं की फसलों पर संकट गहराता जा रहा है। स्थानीय किसानों के अनुसार दिन के समय लावारिस पशुओं के झुंड खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को पूरा दिन खेतों में पहरा देकर पशुओं को भगाने में ही बिताना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि खेती के अन्य कामों पर ध्यान देना भी मुश्किल हो गया है। वहीं रात के समय जंगली जानवर खेतों में आकर गेहूं की फसलों को तबाह कर रहे हैं। किसानों की परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। लंबे समय से बारिश न होने के चलते खेतों में नमी की भारी कमी है, जिससे फसल प्रभावित हो रही है। सिंचाई के वैकल्पिक साधन सीमित होने के कारण किसान असमंजस में हैं कि फसल को कैसे बचाया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिलवां गांव के किसान झेल रहे दोहरी मार, लावारिस पशुओं, जंगली जानवरों के साथ मौसम की बेरुखी ने बढ़ाईं मुश्किलें #SubahSamachar