हिसार: किसानों ने की शेड्यूल में बदलाव की मांग

भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण एरिया में बिजली आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव की मांग को लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी से मिला। किसानों ने कहा कि सर्दी के मौसम में सुबह 6 बजे से बिजली का कट शुरु हो जाता है। इसे बदल कर 8 बजे किया जाए। यूनियन ने मिर्चपुर से राजपुरा भैणी रोड पर सड़क के बीच में खड़े बिजली के खंभों काे हटवाने की मांग की है। एमडी विक्रम सिंह ने जल्द से जल्द खंभे हटाने के निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान सतेंद्र कौथ, जिला प्रवक्ता अनिल बेंदा ,जींद जिला अध्यक्ष बिंदर नंबरदार के नेतृत्व में डीएचबीवीएन के एमडी विक्रम सिंह से मिला। किसानों ने बताया कि मिर्चपुर से राजपुरा भैणी रोड पर तीन खंभे खड़े हैं। जिनके कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। किसान इस बारे में नारनौंद में डीएचबीवीएन के एसडीओ को कई बार शिकायत दे चुके हैं। एसडीओ इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। अब कोहरे के समय यहां हादसे होने का खतरा ज्यादा रहेगा। एमडी विक्रम सिंह ने मौके पर ही चीफ इंजीनियर को बुला कर समस्या का तुरंत निदान कराने का निर्देश दिया। किसानों ने बिजली के शेडयूल में बदलाव की मांग रखते हुए कहा कि ग्रामीण एरिया में सुबह 6 बजे से बिजली कट शुरु हो जाता है। इसे 8 बजे किया जाए। सर्दी के मौसम में लोगों को घर के कार्याें के लिए तथा बच्चों को पढ़ने के लिए बिजली की जरूरत होती है। जिस पर एमडी ने कहा कि इसके लिए पूरे हरियाणा के शेडयूल में बदलाव करना पड़ेगा। मुख्यालय पर बातचीत कर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। किसानों को खेती के लिए सर्दी के मौसम में दिन में बिजली आपूर्ति दी जाए।जिन किसानों ने टयूबवैल कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी भरी हुई है उनको कनेक्शन जारी किए जाएं।इस मौके पर महेंद्र सिंह बैंदा, सुभाष जांगू, महेंद्र स्वामी, रामराजी ढुल, जयबीर, जितेंद्र,रणधीर सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: किसानों ने की शेड्यूल में बदलाव की मांग #SubahSamachar