झज्जर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर्स नहीं होने पर वापस लौटे मरीज
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी रही। हालांकि सिविल अस्पताल में मरीजों की ओपीडी जारी हैं, लेकिन ऑपरेशन नहीं हो रहे। मरीजों को आगे की डेट दी जा रही हैं। वहीं, बुधवार को लगने वाले मेडिकल बोर्ड दोपहर को शुरू हुआ, लेकिन कागज देखकर सभी मरीजों को वापस भेजा जा रहा हैं। सभी को अगले बुधवार को आने के लिए बोला जा रहा हैं। सिविल अस्पताल में आए निमाना निवासी चन्दपाल ने बताया कि वह अपना कार्ड रिन्यूअल करवाने आया था, लेकिन बोर्ड में आंखों का डॉक्टर्स नहीं था। जब ओपीडी में जांच के लिए गया तो वहां पर मशीन नहीं होने की बात कही गई। उसे अगले बुधवार को आने के लिए खा गया हैं। वहीं ईएनटी का डॉक्टर्स तो बोर्ड में बैठे थे, लेकिन मरीजों को पीजीआई से जांच के लिए बोला गया। गर्भवती बोली- नहीं कट रही पर्ची सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला आरती ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासॉउन्ड कि पर्ची नहीं काटी जा रही। वह दो दिन पहले भी आई थी, लेकिन डॉक्टर्स नहीं होने कि बात कहकर पर्ची नहीं दी। आज भी अब तक पर्ची नहीं काटी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:18 IST
झज्जर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर्स नहीं होने पर वापस लौटे मरीज #SubahSamachar
