नारनौल: प्रोबेशनरी डॉक्टरों को नोटिस या परेशान किया तो देंगे सामूहिक इस्तीफा: डॉ. विवेक
जिले में तीसरे दिन भी चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही है जिसकी वजह से हर्निया, पित्त की थैली, अपेंडिक्स, बच्चेदानी, कूल्हे, घुटने सहित आंखों के ऑपरेशन प्रभावित रहे। हालांकि कोरियावास मेडिकल कॉलेज से स्टाफ लगाया गया है जिससे मरीजों को थोड़ी राहत मिल रही है। अभी चिकित्सकों ने हड़ताल को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है जिससे आने वाले दिनों में समस्या ओर बढ़ सकती है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. विवेक शर्मा का कहना है कि बुधवार को बीते दिनों की तुलना में हड़ताल पर चिकित्सकों की संख्या बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि अगर विभाग की तरफ से प्रोबेशनरी डॉक्टरों को नोटिस या फिर परेशान किया गया तो सभी हड़ताल पर गए चिकित्सक सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि बुधवार को दो हड़ताल से चिकित्सक वापस काम पर लौट गए हैं। इस बीच अल्ट्रासाउंड, एक्सरे नागरिक अस्पताल में मरीजों के नियमित रूप से होते रहे। बता दें कि सरकार के साथ हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी जिसकी वजह से चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:53 IST
नारनौल: प्रोबेशनरी डॉक्टरों को नोटिस या परेशान किया तो देंगे सामूहिक इस्तीफा: डॉ. विवेक #SubahSamachar
