VIDEO: डीएम आशीष भटगांई ने कहा- सपना तभी पूरा होता है जब निरंतर कदम आगे बढ़ते रहें
मेरा सपना-मेरा लक्ष्य कार्यक्रम के दूसरे चरण में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दसाईथल की 30 छात्राओं ने विभिन्न शासकीय कार्यालयों का शैक्षिक भ्रमण कर प्रशासनिक ढांचे के बारे में जानकारी ली। शिक्षक प्रवीण रावल के परिचय सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्राओं ने जिलाधिकारी और अधिकारियों को परिचय देते हुए अपने भविष्य के लक्ष्य साझा किए। इस दौरान डीएम ने सभी को बाल विवाह के विरुद्ध संकल्प शपथ भी दिलवाई। उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि सपना तभी पूरा होता है जब उसके लिए निरंतर कदम बढ़ते रहें। आत्मविश्वास, अनुशासन और सीखते रहने की आदत से हम अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं। उन्होंने छात्राओं को अच्छे गुण अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि यह मजबूत चरित्र और सफल जीवन की नींव है। शिक्षा, आयुर्वेद, उद्योग एवं प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी महिला अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य के बारे में जानकारी दी। प्रश्न–उत्तर सत्र में छात्राओं ने करिअर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि यह दूरदर्शी पहल बालिकाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करेगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षाधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षाधिकारी तरुण पंत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैंसोड़ा, महाप्रबंधक उद्योग कविता भगत आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:22 IST
VIDEO: डीएम आशीष भटगांई ने कहा- सपना तभी पूरा होता है जब निरंतर कदम आगे बढ़ते रहें #SubahSamachar
