हरोली: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीटन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन में 3.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री सतगुरु लाल दास ब्रह्मानंद भूरीवाले गरीब दासीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। 10 बिस्तरों की क्षमता वाले इस स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के लिए आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। लोकार्पण समारोह के अवसर पर श्री सतगुरु चेतनानंद महाराज भूरीवाले की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यहां जनसुविधा के लिए शीघ्र एक्स-रे मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरोली: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीटन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण #SubahSamachar