बदायूं में छाया रहा घना कोहरा, सर्दी में स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी

बदायूं जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे की चादर छाने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। तड़के से ही कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। हालात यह रहे कि वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हाईवे से लेकर शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों तक कोहरे का असर साफ दिखाई दिया, जिससे यातायात की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। कोहरे के चलते सुबह के समय सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। ठंड और कोहरे के बीच बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे। कई जगहों पर छोटे बच्चों को गर्म कपड़ों में लिपटाकर ले जाया गया। अभिभावकों का कहना है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजने में दिक्कत आ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बदायूं में छाया रहा घना कोहरा, सर्दी में स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी #SubahSamachar