महेंद्रगढ़: कनीना-रेवाड़ी रोड पर घने कोहरे में रेंगते नजर आए वाहन, दृश्यता बेहद कम
कनीना क्षेत्र में इन दिनों सुबह के समय घना कोहरा छाने से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है। विशेषकर कनीना से रेवाड़ी रोड की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात अधिक होने के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के चलते चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सड़क के बीचों-बीच सफेद पट्टी (रोड मार्किंग) न होने से वाहन चालकों को दिशा का सही अनुमान नहीं लग पा रहा, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है। कस्बा वासी एवं पूर्व पार्षद मोहन सिंह, कंवर वशिष्ठ, महेश बोहरा, हरीश कनीनवाल सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कनीना–रेवाड़ी रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों पर शीघ्र सफेद पट्टी लगवाई जाए, ताकि कोहरे के समय वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट दिखाई दे और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लोगों का कहना है कि सफेद पट्टी होने से रात व कोहरे में वाहन चलाना काफी सुरक्षित हो जाता है। वहीं दूसरी ओर, यही घना कोहरा किसानों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। कनीना क्षेत्र में पड़ रही ढुंढ दूंध सरसों और गेहूं की फसलों के लिए प्राकृतिक वरदान साबित हो रही है। खेतों में बनी नमी से फसलों की बढ़वार बेहतर हो रही है। कृषि विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र यादव ने बताया कि कोहरा तापमान को संतुलित रखता है और मिट्टी में नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है, जिससे सरसों में फूल झड़ने की समस्या कम होती है और दाने का भराव अच्छा होता है। वहीं गेहूं की फसल को भी पर्याप्त नमी मिलने से सिंचाई की आवश्यकता कम पड़ती है और फसल मजबूत बनती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि कोहरे के कारण यदि किसी रोग का लक्षण दिखाई दे तो ही दवा का प्रयोग करें, अन्यथा अनावश्यक स्प्रे से बचें। कुल मिलाकर, कनीना क्षेत्र में घना कोहरा जहां सड़कों पर सावधानी की जरूरत बढ़ा रहा है, वहीं खेती के लिए यह मौसम बेहद अनुकूल साबित हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:09 IST
महेंद्रगढ़: कनीना-रेवाड़ी रोड पर घने कोहरे में रेंगते नजर आए वाहन, दृश्यता बेहद कम #SubahSamachar
