महेंद्रगढ़: सुरजनवास एनबी-2 पंप हाउस में मिला शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

गांव सुरजनवास से गुजर रही जेएलएन के पंप हाउस नंबर दो पर बुधवार शाम को शव मिला। पुलिस की डायल 112 पर कॉल कर पंप पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्त के बाद शव को पंप हाउस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया गया। मृतक की जेब से पुलिस को एक मोबाइल मिला है। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ के शवगृह में शिनाख्त के लिए रखवा कर मृतक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़: सुरजनवास एनबी-2 पंप हाउस में मिला शव, नहीं हो पाई शिनाख्त #SubahSamachar