हिसार: पशु पकड़ने के अभियान में बाधा डालने पर तीन लोगों के खिलाफ दी गई शिकायत

नगर निगम ने पशु पकड़ने के अभियान में बाधा डालने पर तीन पशुपालकों के खिलाफ एफआईआर के लिए पुलिस में शिकायत दी है। निगम प्रशासन ने मंगलवार को पहली बार दिन व रात दोनों समय पशु पकड़ने का अभियान चलाया। इस दौरान एक दिन में शहर से 113 पशुओं को पकड़कर गोअभयारण्य भिजवाया। मंगलवार को सुबह पशु पकड़ने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे टीम फिर से फिल्ड में उतरी। यह अभियान सुबह साढ़े 5 बजे तक चला। सुबह तक निगम ने 70 पशु पकड़े। अभियान के दौरान टीम सेक्टर 14 में सर्वेश अस्पताल के पास से पशु पकड़ रही थी तो उस समय बाइक पर सवार दो पशुपालक टीम के सदस्यों को धमकाने लगे और मौके से पशुओं को भगाने का प्रयास करने लगे। ये देखकर टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने पशुपालकों को पकड़ने के लिए उनके पीछे गाड़ी लगा दी। इस पशुपालक नागरिक अस्पताल परिसर में घुस गए, जहां से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया। इसके अलावा एक पशुपालक स्कूटी पर सवार होकर पशुओं को भगा रहा था। उसे भी पुलिस ने अभियान में बाधा डालने पर पकड़ लिया और उसकी भी स्कूटी जब्त कर ली गई। इन पशुपालकों के खिलाफ अनाज मंडी व पड़ाव पुलिस चौकी में शिकायत दी गई। अभियान के दौरान निगमायुक्त नीरज भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की। इस अवसर पर एएमसी डॉ. प्रदीप हुड्डा व विरेंद्र सहारण, सह नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा व तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: पशु पकड़ने के अभियान में बाधा डालने पर तीन लोगों के खिलाफ दी गई शिकायत #SubahSamachar