VIDEO: बरसाना में उमड़ा हुजूम...बेकाबू हुई भीड़, रेलिंग कूदकर निकले श्रद्धालु

बरसाना में राधारानी जन्मोत्सव पर भक्तों की आस्था का ऐसा ज्वार उमड़ा कि प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। कटारा पार्क बैरियर पर जहां पुलिस व सुरक्षा बल भीड़ को रोकने में जुटे थे, वहीं जन्म की पावन बेला के साक्षी बनने की लालसा में श्रद्धालु रेलिंग कूद कर मंदिर की ओर दौड़ पड़े। बरसात और उमस से बेपरवाह भक्तजन केवल एक झलक पाने को आतुर थे। वृद्ध, बच्चे और महिलाएं सभी आस्था से सराबोर होकर आगे बढ़ते चले गए। कई जगह पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, मगर श्रद्धालुओं की तड़प और उमंग के आगे प्रशासन की मजबूरी साफ झलकती रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 12:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बरसाना में उमड़ा हुजूमबेकाबू हुई भीड़, रेलिंग कूदकर निकले श्रद्धालु #SubahSamachar