बहराइच में धू-धू कर जली वैन... मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
बहराइच में फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर-टेडवा मार्ग पर खड़ी एक मारुति वैन में सोमवार सुबह 11 बजे अचानक आग लग गई। वाहन स्वामी रोहित कुमार पुत्र जुगुल किशोर गुल्लावीर कॉलोनी, थाना दरगाह शरीफ, के निवासी हैं। वह अपनी वैन संख्या यूपी 83 एई 3884 में जूता-चप्पल लेकर गांव-गांव घूमकर बिक्री करते हैं। सोमवार को वह जूता-चप्पल बेचने के लिए गजाधरपुर-टेडवा मार्ग पर पहुंचे ही थे कि अचानक वाहन में आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। थानाध्यक्ष संजीव चौहान ने बताया कि एलपीजी से चलने वाले वाहन में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:24 IST
बहराइच में धू-धू कर जली वैन मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू #SubahSamachar
