बंगाणा: 76 वर्षों बाद मिली सड़क की सौगात, बेरियां पंचायत के गांव सरोली में जश्न का माहौल
उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत उपतहसील जोल की बेरियां पंचायत के गांव सरोली के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब आजादी के पूरे 76 वर्षों बाद गांव को आखिरकार सड़क मार्ग की सौगात मिली। दशकों से चली आ रही ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई। सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू की ओर से किया गया, जिसके साथ ही गांव में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि बेरियां पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता भरभाई, एसडीओ जोल भानु ओहरी, जेई सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार जोल अश्वनी धीमान, प्रधान सुखदेव सिंह, उपप्रधान रस्ताक मोहमद, एक्स उपप्रधान इस्माईल मोहमद, छोटू मोहमद, भोला मोहमद, सोन मोहमद, काकू मोहमद पूर्व वार्ड पंच रबीना बीबी, सबर्ण बीबी, सलाहकार राज कुमार गौतम उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:12 IST
बंगाणा: 76 वर्षों बाद मिली सड़क की सौगात, बेरियां पंचायत के गांव सरोली में जश्न का माहौल #SubahSamachar
