नाहन: बजरंग क्लब देहरादून और पांवटा साहिब बने फुटबॉल चैंपियन
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नाहन के चौगान मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में बजरंग फुटबॉल क्लब देहरादून ने जगाधरी क्लब को 3-0 से मात देकर ट्राफी अपने नाम की। वहीं, कनिष्ठ वर्ग में पांवटा और झंडाजी त्रिलोकरपुर के बीच फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। तय सीमा तक मैच बराबरी पर रहा। जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट में पांवटा साहिब ने झंडाजी त्रिलोकरपुर को 6-5 से मात देकर ट्राफी अपने नाम की। सांसद सुरेश कश्यप ने विजेता टीमों और खिलाडिय़ों को मुमेंटों देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीमों को ट्राफी व 51 हजार और उपविजेता टीम को ट्राफी व 31 हजार रुपये की राशि दी गई। इसके अलावा जगाधरी क्लब के रणविजय को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। बजरंग फुटबॉल क्लब देहरादून के आदित्य को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर आयोजक गुलशन, नरेंद्र, राजेंद्र सिंह, राकेश, रविकांत, समीर अंसारी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:33 IST
नाहन: बजरंग क्लब देहरादून और पांवटा साहिब बने फुटबॉल चैंपियन #SubahSamachar
