Baghpat: बागपत यमुना रोड पर घटिया निर्माण सामग्री के विरोध में लोगों का हंगामा
बागपत में यमुना रोड पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने के विरोध में सभासदों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। सभासद भविष्य चंद कश्यप और संजय रुहेला ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। सभासदों का कहना है कि जहां ढाई इंच मोटी परत डाली जानी चाहिए थी, वहां केवल एक इंच की सामग्री बिछाई गई है। इसके अलावा सड़क निर्माण से पहले आवश्यक सफाई भी नहीं कराई गई। शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिकारियों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की कोई जांच नहीं की और घटिया सामग्री लगाए जाने में अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। उनका यह भी कहना है कि अधिकारी बंद कमरे में ही इंस्ट्रूमेंट से कागजी जांच कर लेते हैं, जबकि मौके पर जाकर निर्माण कार्य में लग रही सामग्री की वास्तविक जांच नहीं की जाती। सभासदों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क का निर्माण दोबारा मानक के अनुसार कराया जाए और दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:43 IST
Baghpat: बागपत यमुना रोड पर घटिया निर्माण सामग्री के विरोध में लोगों का हंगामा #SubahSamachar
