Baghpat: खुदा गवाह और गदर-2 फेम अभिनेता अली खान बड़ौत पहुंचे
खुदा गवाह और गदर-2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अली खान के बड़ौत पहुंचने पर सियासी और सामाजिक हलकों में खास हलचल रही। अभिनेता ने बागपत नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट रियाजुद्दीन की हाईकोर्ट से बहाली पर खुलकर खुशी जाहिर की और इसे न्याय व लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया। अली खान ने कहा कि रियाजुद्दीन को अब और मजबूती से हर कौम, हर वर्ग के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास की राह में धर्म आड़े नहीं आना चाहिए। हिंदू हो या मुस्लिम, सबके लिए बराबरी का भाव जरूरी है। अभिनेता ने इस दौरान रालोद नेता डॉ. इरफान मलिक के आवास पर समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात कर सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और क्षेत्रीय विकास पर संवाद किया। उन्होंने कहा कि आज देश को नफरत नहीं, बल्कि संवाद और एकता की जरूरत है। अली खान की मौजूदगी को लोगों ने सामाजिक एकजुटता और सकारात्मक संदेश के रूप में देखा। उनकी बातों ने साफ संकेत दिया कि बड़ौत की पहचान अब सिर्फ राजनीति से नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और विकास की सोच से बनेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:43 IST
Baghpat: खुदा गवाह और गदर-2 फेम अभिनेता अली खान बड़ौत पहुंचे #SubahSamachar
